न्यूज अपडेट्स मंडी
फ्रॉड क्रिप्टो करंसी ठगी मामले के बाद मल्टी नेशनल कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का एक और घोटाला पुलिस ने उजागर किया है क्यूएफएक्स कंपनी ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से धनराशि ली और उन्हें हाई रिटर्न के सपने भी दिखाए।
इसमें निवेशकों की 210 करोड़ की पूंजी लगाई गई थी । वित्तीय गड़बड़ी पर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा गया है। शातिर विदेश भागने की तैयारी में था ।
यह नेटवर्क हिमाचल, पंजाब, गोवा, गुजरात व चंडीगढ़ में फैला था। पुलिस ने कंपनी के करीब डेढ दर्जन से अधिक खातों को फ्रीज किया है । इनमें करीब 30 लाख रुपए थे