हिमाचल: करोड़ों रुपए इकट्ठा होने के बाद भी सड़कें नहीं हो रही ठीक, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे यात्री

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 19 नवंबर : चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे की मंडी से कुल्लू तक बरसात के समय बहुत तबाही हुई थी जगह जगह इस सड़क मार्ग में लैंडस्लाइड हुआ था। उसके बाद इस सड़क मार्ग को बहाल करने का काम शुरू किया गया लेकिन अभी तक मंडी से कुल्लू के बीच जगह जगह मलबा सड़क में पड़ा है। सड़क की इस दयनीय स्थिति में कई लोगों को सफर के दौरान अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। 

नहीं सुधरी सड़कों की स्थिति : आपको बता दें बरसात में तबाही के बाद लोगों ने भी सरकार का आर्थिक तौर पर बहुत सहयोग किया । सड़कों का सुधार बहुत तेज़ी से होना चाहिए था लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ है बहुत बड़ी लापरवाही इस मामले में सामने आई है। प्रदेश की सड़कें हरेक राज्य की रीढ़ की हड्डी होती है।

जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग : बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया प्रतिदिन हम मंडी कुल्लू मार्ग पर सफर करते है बहुत दिनों से इस सड़क मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है सड़क में कुछ जगह ऐसी है जहां पर 2 - 2 घंटे जाम लगता है लेकिन सरकार सोई हुई है। इस स्थिति को ठीक नहीं किया जा रहा। सड़क में जगह जगह मलबा और खड्डे पड़े हुए है। 

औट सुरंग में नहीं कोई सुविधाएं : उल्लेखनीय है की वर्तमान समय में बन रही सुरंगें आधुनिक सुविधाओं से लैस है लेकिन मंडी की औट सुरंग में कोई भी सुविधा नहीं है समय के अनुसार इस सुरंग को अपग्रेड नहीं किया है न ही इस सुरंग में कोई मोबाइल सिग्नल की सुविधा है सुरंग में लाइटिंग भी बहुत कम है और जगह जगह मलबा गिरा है सिग्नल की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे हादसों को सरेआम न्योता दिया जा रहा है सरकार और प्रशासन इस विषय में कहीं भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top