न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 19 नवंबर: एंटी नारकोटिकस टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने रविवार सुबह कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर के बलोह टोल बैरियर के पास नाके के दौरान निजी वॉल्वो बस में सवार एक युवक को 703 ग्राम चरस की खेप के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान सोमभेव सिंह निवासी गांव वारीयाल, ज्वाली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल पलाजा के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान मनाली से दिल्ली की तरफ जा रही एक वॉल्वो बस को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो उसमें बैठा एक युवक टीम को देखकर घबरा गया।
शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 703 ग्राम चरस बरामद हुई । एएनटीएफ टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पुलिस थाना घुमारवीं की टीम को सौंप दिया है।