हरीश चंद्र मीणा बहुमत से जीतकर पहुंचेंगे विधानसभा, जमीन से जुड़े हुए नेता है हरीश चंद्र: तिलक राज

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 नवंबर: राजस्थान राज्य के विधानसभा क्षेत्र उन्नारा में कांग्रेस उम्मीदवार हरीश चंद्र मीणा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा बहुमत से जीत कर विधानसभा में जाएंगे और कांग्रेस पार्टी की सरकार को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करेंगे। गौर रहे की बिलासपुर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा मीणा का नॉमिनेशन करवाने के बाद उनके प्रचार में डटे हुए हैं।  

उन्होंने बताया कि हरीश चंद्र मीणा पुलिस विभाग में सर्वोच्च पद पर रहने के बावजूद भी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और जनता हमेशा जमीन से जुड़े हुए नेता को प्राथमिकता देती है। उन्होंने हिमाचल का उदाहरण देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जमीन से जुड़े हुए आम व्यक्ति सुखविंदर सिंह सुक्खू को लोगों ने प्रदेश की बागडोर सौंपी है और आज मुख्यमंत्री के रूप में सुक्खू अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में गारंटियां पूरी करने का सिलसिला आरंभ हो गया है। सबसे पहले ओ पी एस को बहाल किया गया और अब मुख्यमंत्री ने 680 करोड रुपए की स्टार्टअप योजना का पहला चरण घोषित किया है जो की सुक्खू सरकार की दूसरी गारंटी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार भी प्रकट किया।
 
उन्होंने बताया कि हरीश चंद्र के मीना निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए उनका मुख्य फोकस शिक्षा है।  वह 1976 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हैं। उन्होंने मार्च 2009 से दिसंबर 2013 तक राजस्थान के डीजीपी के रूप में कार्य किया, जो कि राजस्थान में किसी भी डीजीपी का सबसे लंबा कार्यकाल माना जाता है। उन्हें 1996 के भारतीय पुलिस पदक और 2002 के राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया है।

इस जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ थे। गहलोत ने अपने भाषण में तिलक राज शर्मा को इंगित करते हुए बताया कि यह वह व्यक्ति है जिसने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को चुनाव में पराजित किया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top