न्यूज अपडेट्स
भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस की आपसी खींचतान में प्रदेश की जनता पिस रही है और इस खींचतान के चर्चे व उदाहरण जगजाहिर हैं।
मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, मंत्री, कांग्रेस के विधायक, कांग्रेस के संतरी यह सभी आपसी खींचतान से ग्रस्त है, जिसके कारण वह स्वयं भी परेशान हैं और जनता भी परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सीपीएस तो बना दिए, लेकिन मंत्री के कुछ पद अभी तक खाली है।
जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व की अपने दोस्तों के ऊपर बहुत मेहरबानियां हैं, पर उनका बोझ भी है। दोस्तों को बड़े-बड़े ओहदे दे दिए हैं।
कई के पास तो बिना जीते कैबिनेट रैंक भी हैं, लेकिन उनका बोझ सरकार पर कितना है, उससे भी कई कांग्रेस नेता परेशान हैं।