न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 25 नवंबर: पुलिस ने बरमाणा के साथ लगते पंजगाई में एक व्यक्ति के घर से 41.13 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पुनीत उर्फ पुनु काफी समय से अपने घर से चिट्टे का कारोबार कर रहा है। इस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुनीत के घर पर रेड की।
रेड के दौरान पुलिस को घर के साथ लगती दीवार के पास इंटों के नीचे एक लिफाफा बरामद हुआ। जब पुलिस ने लिफाफे को खोल कर देखा जो उसमें 41.13 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमन ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने गश्त व चैकिंग बढ़ा दी है और नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता भी मिल रही है।