शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना, 25 नवंबर: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के एक गांव की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने व उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी के साथ वीडियो वायरल करने वालों पर भी शिकंजा कसेगी। 

जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला युवक उसके साथ स्कूल में पढ़ाई करता था। स्कूल में युवक ने दोस्ती की पेशकश की लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद युवक लगातार उससे दोस्ती करने की जिद करने लगा और ऐसा न करने पर अपनी नस काटने की धमकी दी। इससे युवती डर गई और युवक से दोस्ती कर ली। 

युवती ने आरोप लगाया है कि एक दिन युवक उसे ऊना शहर के एक होटल में ले गया और गलत हरकत की। लेकिन वह किसी तरह वहां से निकलकर घर आई। लड़की ने पुलिस को बताया कि इसके बाद युवक ने शादी की बातचीत करने के लिए उसे अपने घर बुलाया। लेकिन, उसके घर पर कोई नहीं था। युवती का आरोप है कि युवक ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवक ने वीडियो भी बनाया। इसके बाद वीडियो को डिलीट करने के बहाने उसे ऊना के एक होटल बुलाया और दोबारा शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने से इनकार कर दिया।

युवती ने बताया कि हाल ही में आरोपी युवक ने उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया, जोकि उसके किसी रिश्तेदार ने सोशल साइट पर देखा। जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में यह भी ट्रेस किया जाएगा कि वीडियो को किस-किस नंबर से शेयर किया गया है। सभी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top