मंडी: व्यक्ति ने नाबालिग युवती से 3 साल किया रेप, जबरन करवाए शादी के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर, वीडियो वायरल करने की धमकी

Anil Kashyap
0
जिला मंडी के करसोग उपमंडल में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने 35 साल के एक शख्स पर पिछले तीन साल से रेप करने का आरोप लगाया है. उस वक्त पीड़िता 16 साल की थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार करसोग तहसील के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती ने नेक चंद पर धमकी देने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा पीड़िता ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी कराने की भी शिकायत की है.

पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि करीब 35 साल का नेकचंद पिछले तीन साल से उसे धमका रहा है और उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. उस वक्त पीड़िता की उम्र करीब 16 साल थी. आरोप है कि उक्त व्यक्ति वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। इसी बीच आरोपी ने करसोग स्थित नोटरी कार्यालय में शादी का शपथ पत्र तैयार किया और उस पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। शपथ पत्र पर हस्ताक्षर न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उनका कहना है कि मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top