न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 अक्टूबर: पुलिस थाना घुमारवीं के तहत एक गांव की महिला ने एक युवक पर अश्लील हरकतें करने और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने यह भी आशंका जताई है कि आरोपी उसका वीडियो वायरल कर सकता है.
शिकायत में महिला ने बताया है कि एक युवक उसे कई दिनों से फोन कर रहा था. साथ ही वह बार-बार वीडियो कॉल कर मुझे परेशान करता था। एक दिन वह बाजार जा रही थी. रास्ते में एक कार ड्राइवर ने मुझे कार में बैठने के लिए कहा. वह भी कार में बैठ गईं. कुछ दूरी पर फोन करने वाला युवक भी उस कार में बैठ गया।
वे उसे बाहर नहीं निकलने देते थे और अश्लील हरकतें करते थे। वीडियो भी बनाया. इसके बाद युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
थाना प्रभारी घुमारवीं विपिन चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।