न्यूज अपडेट्स
शिमला, 09 सितंबर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी द्वारा छोटे- छोटे सामान का किराया वसूलना बहुत अनुचित है। क्या शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री इसी व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन नहीं चाहिए। जहां पर सरकार के ऐसे जनविरोधी फ़ैसले की वजह से लोगों को परेशान होना पड़े।
जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी को शादी का एलबम ले जाने के बदले आधा टिकट का पैसा लिया जा रहा है तो किसी को को दवाओं के पैकेट के कारण अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।
सरकार का काम लोगों को सुविधाएं देने का कम करना चाहिए, सुविधाएं लेने का नहीं। उन्होंने कहा कि आम लोगों पर बोझ डालने वाले इस फ़ैसले को सरकार वापस ले।