शिमला : बच्चे को निर्वस्त्र करके पीटा, आंखों में डाला मिर्ची पाउडर, पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 06 अगस्त : राजधानी के रोहड़ू उपमंडल के टिक्कर बाजार में 15 साल के किशोर को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने और आंखों में मिर्ची पाउडर डालने वाले सभी सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बेहद शर्मनाक कृत्य में शामिल आरोपियों में एक नाबालिग भी है। अन्य आरोपियों में दुकानदार और अन्य स्थानीय लोग हैं।

एसपी शिमला के निर्देश पर रोहड़ू पुलिस ने इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया। अहम बात यह है कि वीडियो बनाकर गैर जिम्मेदाराना तरीके से वायरल करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपियों की पहचान जुटाने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट तक खंगाले। मोबाइल फोन कब्ज़े में लेकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए। 

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त सात आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें दुकानदार के साथ वीडियो बनाकर इसे वायरल करने वाले और पीड़ित किशोर की पहचान को उजागर करने वाले आरोपी भी शामिल हैं। आरोपियों को आज को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद तुरंत कार्रवाई अमल में लाई गई। आरोपियों के मोबाइल कब्ज़े में लेकर सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किये गए। इसके बाद तथ्य जुटाकर आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया।

गौरतलब है कि टिक्कर बाजार में दुकानदार समेत कुछ लोगों ने एक बालक को निर्वस्त्र करके पीटा और उसी अवस्था में घुमाया। इतना ही नहीं बालक की आंखों में मिर्ची भी डाली। बालक पर चोरी का आरोप होने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोपियों ने बालक को न केवल पीटा उसके कपड़े उतारकर उसे भरे बाजार में निर्वस्त्र घुमाया। यह घटना बीते 31 जुलाई की है। हालांकि शुक्रवार को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। बालक के पिता ने उसके बेटे के साथ घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ रोहड़ू थाने में मामला दर्ज करवाया।

पीडित बालक के पिता के मुताबिक स्वीट शॉप करने वाले एक व्यक्ति ने 15 वर्षीय मासूम बेटे का रास्ता रोक उसे बेहरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर दिया। इस आरोपी ने बालक की आंखों में मिर्च पाउडर भी फेंका है। मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर रोहड़ू पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज किया है। 

विपक्षी दल भाजपा ने की घटना की निंदा, सुक्खू सरकार की घेराबंदी

भाजपा ने भरे बाजार में किशोर के साथ हुई इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सुक्खू सरकार की घेराबंदी की है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने एक बयान में कहा कि रोहडू में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक नाबालिग बालक को सरेबाजार निर्वस्त्र किया जाता है निर्मम पिटाई की जाती है, जलालत यहीं नहीं रूकती उस अबोध बालक की आँखों में लाल मिर्च डालकर उसे अन्धा करने का प्रयास होता है, एक बालक जिसकी माँ कुछ दिन पहले ही बीमारी से दम तोड़ देती है, पिता छोटी-मोटी दिहाड़ी लगाकर जिंदगी चलाता है उसके साथ पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे भरे बाजार यह कुकृत्य होता है और सरकार मामले पर पर्दा डालने में जुट जाती है। 

उन्होंने सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार से सवाल किया कि क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है जहां गरीब के बच्चे की आंख फोड़ने का प्रयास होता है और कोई पूछने वाला नहीं है क्योंकि वह मजदूर का बच्चा है इसलिए उसके साथ कुछ भी अन्याय, कुछ भी शोषण हो सकता है यह पूरी तरह निंदनीय है। भाजपा उस बच्चे की सुरक्षा उसके स्वास्थ्य की देखरेख उसके परिवार की चिंता करने के लिए सरकार को कहते हुए यह बताना चाहती है कि प्रभावशाली लोग सत्ता के करीबी लोग उस बालक के पिता के साथ कुछ भी अन्याय कर सकते है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी सरकार की होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top