कुल्लू: कबाड़ इकट्ठा करने गया युवक ब्यास नदी में बहा, वीडियो हुआ वायरल
Sunday, August 06, 2023
0
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक युवक का नदी में बहने का मामला सामने आया है। पतलीकूहल में सब्जी मंडी के पास एक युवक ब्यास नदी में बह गया है। युवक नदी किनारे कबाड़ इकट्ठा करने गया हुआ था। पैर फिसल जाने से पानी की तेज धारा में बह गया। सोशल मीडिया पर युवक के बहने का वीडियो वायरल हो गया है।
Share to other apps