न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 अगस्त : रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली किरतपुर नेरचौक तक खुल गया है। लेकिन टोल फ्री करने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। टोल फ्री मुद्दे को लेकर कंपनी प्रबंधन के साथ स्थानीय लोगों में रोष है जिस कारण लोगों की तू तू मैं मैं शुरू हो गई है। इस मुद्दे को लेकर लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह की अगुवाई में लोगों के लिए टोल फ्री करने की मांग जोर शोर से उठाई है। उनका कहना है कि यहां उनके घर है, जमीन है जिस कारण यहां से कई बार उनका आना-जाना होगा। इसलिए उनके लिए टोल फ्री किया जाए। हालांकि कंपनी प्रबंधन का कहना है कि 300 रूपए प्रति महीने का पास बनाया जाएगा।
बता दें कि काफी लम्बे समय बाद किरतपुर नेरचौक फोरलेन को बाहरी राज्यों एवं अन्य जिलों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए खोला जा रहा है। जिसमें NHAI द्वारा स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है, ताकि सड़क हादसे न हो। मार्ग पर जगह-जगह आईटीएमएस सिस्टम लगे है जिसके द्वारा अधिक रफ्तार होने पर अपने आप ही चालान कट जाएगा।