शिमला: स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, रेस्टोरेंट के पिज्जा में मिला कॉकरोच, लोगों के उड़े होश

News Updates Network
0
Shimla: Playing with health, cockroach found in restaurant's pizza, people shocked
पिज्जा में मिला कॉकरोच

न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 07 अगस्त :  शिमला के मालरोड स्थित नामी रेस्तरां में पिज्जा से कॉक्रोच निकलने का मामला सामने आया है। लुधियाना से आए दंपति ने मालरोड स्थित रेस्तरां में पिज्जा ऑर्डर किया। जब दंपति उसे खाने लगा तो पिज्जा से मरा हुआ कॉक्रोच निकला। यह देखकर दंपति के होश उड़ गए। दंपति ने मैनेजर से इसकी शिकायत की, साथ ही मालरोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में भी शिकायत की। दंपति ने कहा कि उक्त रेस्तरां में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले को लेकर फूड इंस्पैक्टर से संपर्क साधने का भी प्रयास किया। 

लुधियाना से आए सौरव अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने मालरोड स्थित रेस्तरां में पिज्जा ऑर्डर किया। जब उन्होंने पिज्जा खाना प्रारंभ किया तो उसमें कॉक्रोच निकला। रेस्तरां के मैनेजर से शिकायत करने पर उन्होंने गलती मानते हुए नए पिज्जा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बात पिज्जा खाने की नहीं बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी है। अगर पिज्जा खा लिया जाता तो उसे खाने से स्वास्थ्य बिगड़ भी सकता था। 

उन्होंने साथ लगते पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की, साथ ही फूड इंस्पैक्टर से भी संपर्क साधने का प्रयास किया। उधर, एक अन्य उपभोक्ता अनिशा नायर ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने इस रेस्तरां से बर्गर खाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य बिगड़ गया था। दवा लेने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। इस प्रकार से खाने में कॉक्रोच निकलना लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।

वहीं  सह आयुक्त, खाद्य सुरक्षा डा. विजया ने कहा कि पिज्जा में कॉक्रोच मिलने के संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय टीम शहर में दुकानों, ढाबों व रैस्टोरैंट में खाद्य पदार्थों की जांच करती रहती है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top