हिमाचल: आपदा से मकान हुआ क्षतिग्रस्त, पटवारी मांग रहा रिश्वत, पढ़ें रिपोर्ट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 30 अगस्त : विजिलैंस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला की एक टीम ने नारकंडा पटवार सर्कल के पटवारी राकेश कुमार शर्मा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने का प्रयास करते पकड़ा है। 

यह पैसा 1.20 लाख रुपए के राहत कोष से आया था, जो शिकायतकर्ता रामलाल के घर को हुए नुक्सान के बदले में प्राप्त हुआ था। रामलाल के घर को क्षति पहुंचने के कारण उसने और उसके परिवार ने घर खाली कर दिया था। भारी बारिश के कारण उसके घर को हुई क्षति के कारण सरकार द्वारा शिकायतकर्ता को राहत राशि का भुगतान किया गया था। 

इस राशि की एवज में पटवारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलैंस को दी और टीम ने पटवारी के लिए जाल बिछाया और उसे दबोच लिया ट्रैप टीम का नेतृत्व इंस्पैक्टर चतर सिंह ने किया और पुलिस स्टेशन स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top