बिलासपुर : कैंचीमोड़ टनल के पास हाइड्रा मशीन से टकराई रोडवेज की बस, कई यात्री घायल

Anil Kashyap
0
Bilaspur: Roadways bus collided with Hydra machine near Kainchimod tunnel, many passengers injured
हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुई बस

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 30 अगस्त : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कैंचीमोड़-मेहला टनल के अंदर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। इस हादसे में चंडीगढ़ से मनाली जा रही हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने कैंचीमोड़-मेहला टनल में काम कर रही फोरलेन कम्पनी की हाईड्रा मशीन से टकरा गई।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ हालांकि इस हादसे में बस में सवार कई सवारियां घायल हुई है जिन्हें उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया है जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

बिना परमिट दौड़ाई जा रही कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर बसें 

आपको बता दें, एचआरटीसी की भी कुछ बसें फोरलेन से होकर निकल रही है। जबकि उन बसों का रूट वाया स्वारघाट है और अभी तक किराए को भी कम अभी तक नही किया गया है। सूत्रों के मुताबिक,अभी तक परमिट बसों के फोरलेन से जाने के परमिट जारी नहीं हुए है परंतु फिर भी फोरलेन से बसें भेजी जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top