Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : कैंचीमोड़ टनल के पास हाइड्रा मशीन से टकराई रोडवेज की बस, कई यात्री घायल

Anil Kashyap
By -
0
Bilaspur: Roadways bus collided with Hydra machine near Kainchimod tunnel, many passengers injured
हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुई बस

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 30 अगस्त : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कैंचीमोड़-मेहला टनल के अंदर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। इस हादसे में चंडीगढ़ से मनाली जा रही हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने कैंचीमोड़-मेहला टनल में काम कर रही फोरलेन कम्पनी की हाईड्रा मशीन से टकरा गई।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ हालांकि इस हादसे में बस में सवार कई सवारियां घायल हुई है जिन्हें उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया है जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

बिना परमिट दौड़ाई जा रही कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर बसें 

आपको बता दें, एचआरटीसी की भी कुछ बसें फोरलेन से होकर निकल रही है। जबकि उन बसों का रूट वाया स्वारघाट है और अभी तक किराए को भी कम अभी तक नही किया गया है। सूत्रों के मुताबिक,अभी तक परमिट बसों के फोरलेन से जाने के परमिट जारी नहीं हुए है परंतु फिर भी फोरलेन से बसें भेजी जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!