न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 अगस्त : घुमारवीं बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने अजीब कारनामा कर दिखाया है और एक उपभोक्ता को 11दिनों के अंदर दो बिल सौंप दिए गए हैं और भुगतान की दिनांक दोनों बिलों में एक ही है।
वैसे तो सरकार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मुहईया करवा रही है,पर घुमारवीं बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने घुमारवीं शहर में दुकान करने वाले उपभोक्ता अश्वनी चौहान को महीने में दो बार बिल सौंप दिया गया है।
पहला बिल 15अगस्त को दिया जो 746 आया और उसके बाद 26तारीख को दुबारा बिल सौंप दिया गया जो 1026 आया है तथा दोनों बिलों को 28 तारीख को ही भुगतान करना है। उपभोक्ता ने जो पहले आया था उसका भुगतान 24तारीख को ऑनलाइन जमा करवा दिया गया था फिर भी 26 तारीख को दूसरा बिल 1026 का सौंप दिया गया है जो चिंता का विषय है।जब उपभोक्ता ने अपने बिल का भुगतान कर दिया गया है तो फिर बिल को बढ़ाकर फिर 1026 का सौंप दिया जाना गलत है।
उपभोक्ता ने इस संदर्भ में कर्मचारी से अपने स्तर पर बातचीत की तो वह टालमटोल करने लग गए और उपभोक्ता को कोई संतुष्ट जबाव नहीं दे पाए हैं। उपभोक्ता ने अभी तक किसी भी बिल का भुगतान नहीं किया है क्योंकि उन्होंने कहा कि मैं निरंतर व समय पर अपने बिलों का भुगतान करता हूं तो महीने में दो बिल आने का मतलब नहीं बनता है। उपभोक्ता ने कहा कि अगर बिजली बोर्ड अपनी ग़लती में सुधार नहीं करता है तो मुझे मजबूर होकर न्यायालय (उपभोक्ता कोर्ट) में जाना ही पड़ेगा।
एसडीओ सन्नी जगोता ने कहा कि दोनों बिलों की छानबीन की जाएगी कि 11 दिनों के अंदर दो बिल कैसे दिए गए हैं। उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है ऐसा सकता है कि पहले एक कर्मचारी ने बिल दिया हो और उसके बाद दूसरा कर्मचारी ने बिल दें दिया होगा।