न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 31 जुलाई : एक युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से हमला कर खेत में काम कर रहे बुजुर्ग दंपती को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार दोपहर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की कोपड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड दो में यह वारदात हुई है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार हरनाम सिंह (75) व उनकी पत्नी शकुंतला देवी (63) खेत में घास काट रहे थे।
अचानक उनका पड़ोसी आरोपी अंकुश कुमार (22) खेत में पहुंचा और हरनाम सिंह पर दराट से हमला कर दिया। पति को बचाने आईं शकुंतला देवी पर भी अंकुश ने दराट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अंकुश मौके से फरार हो गया और अपने घर में छिप गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को वारदात में इस्तेमाल दराट के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलते ही नूरपुर पुलिस की टीम डीएसपी विशाल वर्मा की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी। इस बीच फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है।