बस का स्टीयरिंग हुआ फ्री, हवा में लटकी बस, 42 यात्रियों को सुरक्षित निकाला बाहर

News Updates Network
0
अवाहदेवी से हमीरपुर जा रही एक निजी बस सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे टौणीदेवी स्कूल के ऊपर सड़क से एक तरफ हवा में लटक गई। बस में बैठे 42 यात्रियों की जान खतरे में आ गई क्योंकि बस कभी भी नीचे सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर गिर सकती थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय दुकानदारों राजेश चौहान, राकेश शर्मा, अंकिता, टपरे पंचायत के उपप्रधान मदन लाल गुप्ता, राजेश ठाकुर व पवन शर्मा सहित अन्य ने बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियों से बाहर निकालना शुरू किया। 

बिजली के खंभे के साथ अटक गया बस अगला हिस्सा
सोमवार होने के चलते बस में यात्रियों की तादाद ज्यादा थी और अधिकतर बस में बच्चे व महिलाएं सवार थीं। गनीमत यह रही कि बस का पिछला हिस्सा सड़क के पैरापिट और अगला हिस्सा बिजली के खंभे के साथ अटक गया और बस मिट्टी में धंस गई थी। बस चालक पवन कुमार व परिचालक राज कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि स्टेयरिंग की रॉड टूटने से स्टेयरिंग फ्री हो गया और बस बेकाबू हो गई। उन्होंने बताया कि बस में बैठे 42 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है तथा किसी को कोई चोट नहीं आई है।

बस में बैठे एचआरटीसी के चालक संजय ने भी बताया कि बस का स्टेयरिंग फ्री हो गया और बस सड़क से बाहर की तरफ लुढ़क गई। टौणीदेवी ऊहल चौक पर बैठी अमृता देवी ने बताया कि वह अपने बेटे को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जा रही थी कि एक मोड़ के बाद हादसा हो गया। उसने बताया कि अचानक जोर से बस किसी चीज से टकराई और बस में बैठे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मैं बहुत डर गई। उधर, कई महिलाएं बस से बाहर निकालने के बाद इतनी डर गईं कि वे बेहोश हो गईं।

सीनियर सैकेंडरी स्कूल टौणीदेवी के भवन के ऊपर जब बस आधी हवा में लटकी हुई थी और जोर की आवाज आई तो स्कूल के अंदर बैठे विद्यार्थी व शिक्षक कमरों से बाहर आ गए। इसके बाद स्काऊट मास्टर सतीश राणा व अन्य शिक्षक हादसे वाली जगह पर पहुंचे और स्कूल के अन्य कमरों से भी छात्रों को बाहर निकाला गया। 

सोमवार को जहां सीनियर सैकेंडरी स्कूल टौणीदेवी के भवन के ऊपर बस हवा में लटकी थी, उसी जगह पर 6 वर्ष पहले भी एक निजी बस के साथ हादसा हुआ था और बस नीचे स्कूल की गली में गिरी थी। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा करीब 4 वर्ष पहले भी इसी जगह पर एक निजी बस का पिछला टायर सड़क से बाहर निकल गया था और बस उस समय भी लटक गई थी, लेकिन उस हादसे में भी किसी को कोई चोट नहीं आई थी। 

मौके पर पहुंचे टौणीदेवी पुलिस चौकी के प्रभारी केवल सिंह ठाकुर ने अपनी टीम सहित हादसे की जगह से यातायात खुलवाया और जब तक बस को निकाला नहीं गया तब तक मौके पर ही मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर चालक-परिचालक व यात्रियों के बयान दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसा चालक के बयान के अनुसार स्टेयरिंग की रॉड टूटने से हुआ है तथा बस में 42 यात्री बैठे हुए थे, जोकि सभी सुरक्षित हैं। तहसीलदार टौणीदेवी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों का कुशलक्षेम पूछा गया तथा इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top