शिलाई के पाब गांव की महिला पर एनएच निर्माण कार्य के दौरान कंपनी के ट्राला चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। पाब गांव की एक महिला घास लेकर वापिस लौट रही थी और इसी दौरान सड़क के निर्माण कार्य में लगे ट्राले ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दोनों टांगे टायर के नीचे आ गई।
महिला का कहना है कि वह गरीब परिवार से संबंध रखती है और इलाज करवाने में असमर्थ है। उसने बताया कि पहले कंपनी की तरफ से इलाज करवाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब कंपनी की तरफ से किसी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है।
ट्रॉले की चपेट में आने के बाद अब वह किसी भी प्रकार का कार्य करने में असमर्थ है और उन्हें मदद की दरकार है। पीड़ित महिला ने पूरे मामले को लेकर न्याय की मांग की है।