बिलासपुर, 04 जून - पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बेरीवाला ग्राम पंचायत सलोआ के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र बेरीवाला में भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण पर 7 लाख रुपये की धनराशि खर्च हुई।
राम लाल ठाकुर ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बाल विकास और वृद्धि में सहायता प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आंगनवाड़ी द्वारा प्रदान की जाने वाले अनुपूरक आहार, टीकाकरण स्वास्थय जाँच और स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए विद्यालय पूर्व शिक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस आंगन बाड़ी केंद्र के खुलने से आस पास के गांव के निम्न आय वर्ग के बच्चों को लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही राम लाल ठाकुर ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से रोटरी क्लब श्री आनंदपुर साहिब द्वारा उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित चिकित्सा शिविर में भी भाग लिया। उक्त चिकित्सा शिविर में गुरु तेग बहादुर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल आनंदपुर साहिब से डॉ पी जे एस कांग सहित 6 चिकित्सकों की टीम ने लगभग 200 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की। डॉ कांग ने कहा यदि किसी मरीज का कोई टेस्ट जैसे कि अल्ट्रा साउंड इत्यादि जो मौके पर नहीं किया जा सकता, शिविर में जाँच करवाने वाले मरीजों का टेस्ट उनका अस्पताल निशुल्क करेगा।
इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की दूर दराज़ के गांव में जनता को इस तरह के आयोजनों से लाभ मिलता है, तथा लोगों को इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विकास ठाकुर, प्रदीप शर्मा, एम सी श्री नैना देवी जी की चेयर पर्सन श्रीमती मुकेश शर्मा, पूजा रानी, रामपाल शास्त्री, चमेल सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर, सलोआ पंचायत के प्रधान गुरचरण लक्की, खरकडी के प्रधान नंद किशोर, संदीप चौधरी, इत्यादि गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।