शिमला: मनोहर हत्याकांड की NIA जांच को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, विक्रमादित्य बोले - हिंदुत्व न सिखाएं

News Updates Network
0
News Update Media 
शिमला, 26 जून : चंबा हत्याकांड में अब तक की जांच से असंतुष्ट भाजपा ने सोमवार को राजभवन के बाहर धरना दिया। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल व बीजेपी विधायक मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मात्र 6 महीने के कार्यकाल में ही 40 से अधिक हत्याएं, 150 से अधिक रेप केस और 183 अपहरण के मामले दर्ज हो चुके हैं। कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। इन विषयों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है व पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की गई है। यह केवल हत्या का मामला नहीं है।

आरोपी के तार कई अन्य मामलों में भी पाए गए है। सतरुंडी हत्याकांड में भी आरोपी से पूछताछ हुई थी। उस लिहाज से पूरे मामले की जांच एनआईए से होनी चाहिए।

उधर, कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर इस मामले में राजनीति करने के साथ सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए बेवजह इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है। बीजेपी उन्हें हिंदुत्व ना सिखाए वह बीजेपी से बड़े हिंदू है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top