शिमला: मनोहर हत्याकांड की NIA जांच को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, विक्रमादित्य बोले - हिंदुत्व न सिखाएं

News Updates Network
0
News Update Media 
शिमला, 26 जून : चंबा हत्याकांड में अब तक की जांच से असंतुष्ट भाजपा ने सोमवार को राजभवन के बाहर धरना दिया। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल व बीजेपी विधायक मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मात्र 6 महीने के कार्यकाल में ही 40 से अधिक हत्याएं, 150 से अधिक रेप केस और 183 अपहरण के मामले दर्ज हो चुके हैं। कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। इन विषयों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है व पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की गई है। यह केवल हत्या का मामला नहीं है।

आरोपी के तार कई अन्य मामलों में भी पाए गए है। सतरुंडी हत्याकांड में भी आरोपी से पूछताछ हुई थी। उस लिहाज से पूरे मामले की जांच एनआईए से होनी चाहिए।

उधर, कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर इस मामले में राजनीति करने के साथ सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए बेवजह इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है। बीजेपी उन्हें हिंदुत्व ना सिखाए वह बीजेपी से बड़े हिंदू है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top