Mandi Kullu Road : 22 घंटों बाद बहाल हुआ मंडी कुल्लू सड़क मार्ग, पुलिस की निगरानी में जा रहे वाहन

News Updates Network
0
News Update Media 
मंडी, 26 जून : 22 घंटों बाद मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग यातायात के लिए बहाल हो गया है। पिछले कल शाम करीब 6 बजे यह मार्ग विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। इसमें मुख्य स्थान कमांद के पास था जहां भारी संख्या में मलबा पहाड़ी से आ गिरा था। 

इसे खोलने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लंबी जद्दोजहद के बाद आज दोपहर करीब ढाई बजे इसे एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। लेकिन यहां अभी भी लैंडस्लाईड होने का खतरा बना हुआ है। इसलिए मशीनरी मौके पर ही तैनात है। पुलिस के जवानों की निगरानी में वाहन गुजारे जा रहे हैं। 

एनएचएआई प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार, सड़क का एक लेन 6-मील और 7-मील के पास यातायात के लिए खोला गया है। कंडी-कौटाला सड़क की स्थिति: मंडी से कुल्लू तक हल्के वाहनों के लिए एक तरफा यातायात खोल दिया गया है और कुल्लू से मंडी तक आवाजाही अभी भी प्रतिबंधित है।

डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि कमांद के पास मलबा हटाकर एकतरफा यातायात सुचारू कर दिया गया है। यदि कोई छोटी गाड़ी में कुल्लू की तरफ जाना चाहता है तो इस मार्ग का सहारा ले सकता है। लेकिन यह मार्ग सिर्फ कुल्लू जाने वालों के लिए ही होगा जबकि आने वालों को दूसरे रास्ते से आना होगा। ऐसी व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि जो लोग फंसे हैं उन्हें निकाला जा सके और जाम की समस्या भी पेश न आए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top