News Update Media
मंडी, 26 जून : 22 घंटों बाद मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग यातायात के लिए बहाल हो गया है। पिछले कल शाम करीब 6 बजे यह मार्ग विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। इसमें मुख्य स्थान कमांद के पास था जहां भारी संख्या में मलबा पहाड़ी से आ गिरा था।
इसे खोलने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लंबी जद्दोजहद के बाद आज दोपहर करीब ढाई बजे इसे एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। लेकिन यहां अभी भी लैंडस्लाईड होने का खतरा बना हुआ है। इसलिए मशीनरी मौके पर ही तैनात है। पुलिस के जवानों की निगरानी में वाहन गुजारे जा रहे हैं।
एनएचएआई प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार, सड़क का एक लेन 6-मील और 7-मील के पास यातायात के लिए खोला गया है। कंडी-कौटाला सड़क की स्थिति: मंडी से कुल्लू तक हल्के वाहनों के लिए एक तरफा यातायात खोल दिया गया है और कुल्लू से मंडी तक आवाजाही अभी भी प्रतिबंधित है।
डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि कमांद के पास मलबा हटाकर एकतरफा यातायात सुचारू कर दिया गया है। यदि कोई छोटी गाड़ी में कुल्लू की तरफ जाना चाहता है तो इस मार्ग का सहारा ले सकता है। लेकिन यह मार्ग सिर्फ कुल्लू जाने वालों के लिए ही होगा जबकि आने वालों को दूसरे रास्ते से आना होगा। ऐसी व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि जो लोग फंसे हैं उन्हें निकाला जा सके और जाम की समस्या भी पेश न आए।