कुल्लू, 23 मई - हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में जाता हादसे की खबर सूबे के कुल्लू जिले से सामने आ रही है। यहां स्थित बजौरा में पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक कार सवार शख्स की मौत हो गई। बताया गया कि यह हादसा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और नैनो कार के बीच हुई टक्कर के चलते पेश आया।
अस्पताल ले गए पर नहीं बचाया जा सका
बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा आज मंगलवार को सुबह-सवेरे पेश आया। बताया गया कि दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर में नैनो कार सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे आनन फानन में इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया गया। मगर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल हुए शख्स ने जख्मों का ताव ना सह पाते हुए दम तोड़ दिया।
ये रही मृतक की पहचान
जान गंवाने वाले शख्स का नाम राजेन्द्र पुत्र श्याम चंद बताया गया है, जिसकी उम्र 40 साल थी। राजेंद्र कुल्लू जिले के तहत आती भुंतर तहसील में पड़ने वाले गांव व डाकघर न्यूल का निवासी था। उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के लिए भेज दिया है।
छानबीन में जुटी है पुलिस
इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने इस हादसे के संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। मामले की पुष्टि कुल्लू जिले की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमोर्टम करवाने के बाद शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।