बिलासपुर, 24 मई - एचआरटीसी (HRTC) की पुरानी बसों(Old Buses)के बारिश के दौरान छत टपकने शुरू हो गए है। यात्रियों को बसों में बैठना मुश्किल हो गया है। कुछ लोग सफर के दौरान बारिश से बचने के लिए दो पहिया वाहनों को छोड़कर बसों में सफर करने की सोचते है पर आजकल एचआरटीसी बसों अंदर भी बारिश होना शुरू हो गई है। यह बात आज की ही नहीं है यह लंबे समय से चलता आ रहा है। यदि किसी डिपो के अधिकारी को कहा जाए की आप बस की टपकती छत के नीचे सफर करे तो शायद वह कभी नहीं बैठेंगे क्योंकि ये सभी समस्याएं आम जनता के नाम लिखी है।
आपको बता दें एचआरटीसी बिलासपुर डिपो(Bilaspur Depot) में कुछ ऐसी पुरानी बसें है जिनके छत टपकते है और विभाग को यह मालूम भी है की इन बसों की रिपेयर (Repair) की जानी है पर फिर भी विभाग इसे अनदेखा करता है जिसके कारण यात्रियों को बस में छाता लेकर बैठना पड़ता है।
अभी आने वाले समय में बरसात का मौसम (Monsoon Season) आने वाला है और एचआरटीसी बसों की हालत अभी ऐसी है तो भरी बरसात में क्या होने वाला है आप खुद अंदाजा लगा सकते है। विभाग के अधिकारी क्यों इन बसों का काम सही ढंग से नहीं करवाते है यह एक बहुत बड़ा सवाल है जिसके कारण आम जनता (General Public) को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।