सोलन, 02 मई - हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत आती अमरावती कॉलोनी में पुलिस द्वारा देह व्यापार कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
2 युवक और दो युवतियां अरेस्ट
पुलिस द्वारा मौके से 2 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ये सभी आपत्तिजनक हालत में पाए गए, जिसके बाद इनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया। अब पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
एक हमीरपुर तो दूसरा बिलासपुर का रहने वाला
पकड़े गए लड़कों में से एक सूबे के हमीरपुर और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। बिलासपुर निवासी लड़के का नाम अनिल कुमार बताया गया है, जो कि झडुंता तहसील के तहत आते फरोह का रहने वाला है। वहीं, हमीरपुर स्थित भोटा तहसील के तहत ठकावा के रहने वाले आरोप का नाम ओशांत कुमार बताया गया है। अब पुलिस ने इन चारों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दोनों लड़के ही हैं इस पूरे धंधे के मास्टर माइंड
बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों के द्वारा इस बात की जानकारी मिली थी कि अमरावती कॉलोनी के फेज 3 में मौजूद एक मकान में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। पुलिस को बताया गया था कि इस पूरे धंधे का संचालन दो युवकों के द्वारा किया जा रहा था, जो कि बाहर से लड़कियों को लाकर यहां पर उंसे गंदा काम करवा रहे थे।
जानकारी पाने के बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब उन्होंने पाया कि दो युवक एक लड़की के साथ एक कमरे में मौजूद थे। इसके बाद जब पूरे घर की तलाशी ली गई तो घर में मौजूद बंद कमरे से एक और लड़की भी मिली। इसके बाद पुलिस ने इन चारों को अपनी हिरासत में ले लिया। मामले की पुष्टि DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता के द्वारा की गई है।