अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस हादसे की शिकार, इस वजह से हुआ हादसा

News Updates Network
0
पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी पठानकोट डिपो की बस की ब्रेक फेल होने के कारण सारणु नामक स्थान में बस नाली में घुस गई। इस दुर्घटना में 5 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए शाहपुर अस्पातल भेजा गया। उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई। 

थाना प्रभारी शाहपुर तेजपाल सिंह ने बताया कि चालक ने ब्रेक फेल होने पर मुस्तैदी दिखाते हुए बस को एक पहाड़ी के साथ लगा दिया अन्यथा दूसरी ओर गहरी खाई थी। इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। सवारियों को अन्य बस के माध्यम से भेज दिया गया है। मौके पर उपस्थित सवारियों ने बताया कि ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। बस चालक राज कुमार पुत्र पुरुषोत्तम निवासी इच्छी का भी मेडिकल करवाया गया।

हादसे में ये हुए घायल

बस दुर्घटना में दमनदीप सिंह (29) पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी जोगिंद्रनगर, परमजीत सिंह (48) पुत्र हरिंद्र सिंह निवासी मंडी,  सुशीला (44) पत्नी गुमान सिंह निवासी राजास्थान, अजय राव (19) पुत्र जोरी राव निवासी राजास्थान व गुरमेल सिंह (45) पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी तरणतारण पंजाब घायल हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top