शिमला, 03 मई - हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बहुप्रतीक्षित बैठक का आयोजन किया जाना है। यह बैठक आज दोपहर के वक्त तीन बजे से शुरू होने वाली है। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए जाने के आसार बनते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइये एक नजर डाल लेते हैं पाईपलाइन में मौजूद उन फैसलों पर जिन्हें लेकर आज प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिए जा सकते हैं।
इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती को लेकर फाइनल फैसला लिया जा सकता है। आज कैबिनेट के सामने नई शिक्षक भर्ती के ड्राफ्ट को भी पेश किया जा सकता है। वहीं, आज कैबिनेट में पुरानी पेंशन को लेकर SOP भी जारी की जा सकती है। इसके अलावा प्रदेश सरकार पिछले साल अप्रैल महीने के बाद खुलने वाले स्कूलों को बंद करने को लेकर भी फैसला ले सकती है।
इसी तरह स्वस्थ्य विभाग में खाली पड़े डॉक्टरों और फार्मासिस्टों के पदों को भरने का फैसला भी प्रदेश सरकार द्वारा लिया जा सकता है। इसके अलावा इस बैठक में सीएम सुक्खू द्वारा की गई कुछ बजट घोषणाओं को लेकर भी फैसला किया जा सकता है।
सेब खरीद को लेकर बनाई जाने वाली योजना पर भी इस बैठक में चर्चा किए जाने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है।
इसके अलावा शिक्षा, आयुष, वन और ऊर्जा समेत अन्य विभागों में भी खाली पड़े हुए पदों को भरने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा फैसला लिया जा सकता है।
किस विभाग में किन पदों पर भर्ती का फैसला हो सकता है
शिक्षा विभाग - शिक्षक के पदों पर भर्ती
स्वास्थ्य विभाग - डॉक्टरों और फार्मासिस्टों के पदों पर भर्ती
वन विभाग - वन रक्षकों के पदों पर भर्ती
ऊर्जा विभाग - विद्युत परियोजनाओं से संबंधित प्रस्तावों को मंजूर किया जा सकता है