कुल्लू, 01 मई - हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ वक्त से ममता को शर्मसार करने वाले कई सारे मामले सामने आए हैं। इन मामलों में नवजात बच्चों या फिर उनके भ्रूण को जन्म से पहले या जन्म के बाद कहीं इधर-उधर छोड़ दिया जा रहा है या फिर फेंक दिया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला सूबे के कुल्लू जिले से सामने आया था।
कड़ी मशक्कत के बाद लड़की तक पहुंची पुलिस
जहां करीब 3 माह पहले एक नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था। इसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ और घटना स्थल का पास मौजूद CCTV फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस की टीम इस मामले को सुलझाने में कामयाब रही और उस लड़की तक पहुंच गई।
कुल्लू शहर की ही रहने वाली है लड़की
लड़की तक पहुंचने के बाद पुलिस टीम को इस बात का पता चला है कि आरोपी लड़की की उम्र अभी 19 साल है। ऐसे में पुलिस द्वारा उस हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपित लड़की कुल्लू शहर की रहने वाली बताई जा रही है।