चुराह,(अनिल कुमार) 01 मई - हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक भंजराडू शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का चैक मृतक के नामांकित व्यक्ति को सौंपा है।
शाखा प्रबंधक शुभाशीष कपूर ने बताया कि बैंक द्वारा समय-समय पर लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ देने के लिए जागरूक किया जाता है ताकि लोगों को बैंक द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सेईकोठी निवासी कस्तूरी का खाता इस बैंक शाखा में था और मृत्यु से पहले उन्होंने अपना बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकृत करवाया था कुछ दिन पहले मृतक के परिजनों ने बैंक में संपर्क किया और कहा मृतक का बीमा हो रखा है।
बैंक द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर मृतक के नामांकित व्यक्ति को दस दिनों में ही बीमा राशि का चैक मृतक के परिजन बलदेव को सौंप दिया। इस मौके पर बैंक में कार्यरत हीरालाल सहायक प्रबंधक लेखराज शर्मा ,संजीव कुमार एवं चतर सिंह आदि भी मौजूद रहे।