बिलासपुर, 01 मई - मारपीट के घायल हुए सदर थाना के तहत सिहड़ा गांव के एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसे वारदात के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कुछ दिन पहले सिहड़ा के प्रेमलाल ने गांव के ही रहने वाले पंकज कुमार को हिदायत दी कि वह उसके बेटे से दूर रहे। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। तैश में आकर पंकज ने प्रेमलाल को के मारपीट करते हुए धक्का दे दिया।
धक्का लगने से प्रेमलाल नीचे खेत में बने गड्ढे में जा गिरा और सिर में गहरी चोट लगी थी। वह कोमा में थे। पीजीआई से उन्हें वापस भेज दिया था। वह जिला अस्पताल में उपचाराधीन थे। उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि आरोपी पर हत्या की धारा लगा दी गई है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।