शिमला, 05 मई - एचआरटीसी के प्रदेश भर में चलने वाले करीब 1200 रात्रि रूटों का संचालन 7 मई से बंद नहीं होगा। निगम प्रबंधन की ओर से एचआरटीसी चालक परिचालक ऑपरेशनल स्टॉफ यूनियन को 9 मई को वार्ता के लिए बुलाने के बाद रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है।
समय पर वेतन न मिलने और 43 माह के रात्रि भत्ते का भुगतान न होने पर ऑपरेशनल स्टॉफ यूनियन ने निगम प्रबंधन को नोटिस देकर 7 मई से रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का ऐलन किया था।
एचआरटीसी कर्मियों का रात्रि भत्ते के अलावा ओवर टाइम का भुगतान भी लंबित है। निगम कर्मियों को संशोधित वेतनमान का न तो एरियर मिला है न ही संशोधित वेतनमान की पहली किस्त जारी हुई है। वित्तीय लाभ न मिलने से निगम कर्मी अर्थिक तंगी में समय काटने को मजबूर हो रहे हैं।
यूनियन के अध्यक्ष मेहर चंद कश्यप ने बताया कि निगम प्रबंधन ने 9 मई को वार्ता के लिए बुलाया है, इसलिए फिलहाल 7 मई से रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का फैसला टाल दिया है। आंदोलन का अगला चरण क्या होगा यह बैठक में लिए जाने वाले फैसले पर निर्भर होगा।