कुल्लू, 05 मई - हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित पर्यटन नगरी मनाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 युवकों को और तीन युवतियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि एक निजी होटल में जिस्म के धंधे को चलाया जा रहा था।
खुद ग्राहक बनकर पहुंचे थे पुलिस वाले
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में कार्रवाई केरते हुए छापेमारी की थी। पूरी प्लानिंग के तहत हुई इस छापेमारी में पुलिस वाले नकली ग्राहक बनकर होटल में पहुंचे थे।
जहां पर उन्होंने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी तीनों लड़कियों से जबरन यह सब करवा रहे थे।
एक महिला है इस होटल की संचालक
पुलिस द्वारा अब इस मामले में होटल की संचालिका व होटल प्रबंधक के खिलाफ मनाली थाने में धारा 3,4,5,6 के तहत अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व आईपीसी की धारा 370 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई इस रेड का नेतृत्व मनाली पुलिस ने उपाधीक्षक केडी शर्मा के द्वारा किया गया था।