बिलासपुर, 17 मई - क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को करीब अढ़ाई साल के बाद एमडी मेडिसिन चिकित्सक मिला है। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में डा. नरेश चौहान ने बतौर एमडी मेडिसिन चिकित्सक के तौर पर ज्वॉइन किया है।
डॉ नरेश चौहान क्षेत्रीय अस्पताल में 108 नंबर ओपीडी में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाएंगे। हालांकि मंगलवार को ज्वाइन करने के बाद डा. नरेश चौहान दो दिन 17 और 18 मई को छुट्टी पर रहेंगे। 19 मई को डॉ नरेश चौहान ओपीडी में होंगे। क्षेत्रीय अस्पताल में इस चिकित्सक की तैनाती होने के बाद लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
बताया जा रहा है कि सरकार बनने के बाद जब स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के दौरे पर पहली बार निरीक्षण को पहुंचे थे, तो उस समय उन्होंने तुरंत ही यहां पर एमडी मेडिसिन चिकित्सक की तैनाती का आश्वासन दिया था। इस बारे में सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एमडी मेडिसिन चिकित्सक ने ज्वाइन कर लिया है। लोगों को अब पहले से और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लंबे समय से एमएस का पद खाली चल रहा है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां पर एमएम की तैनाती को लेकर ऑर्डर किए थे। लेकिन अभी तक यहां पर एमएस की तैनाती नहीं हो पाई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल ठाकुर, जिला युवा के कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर, सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र संधू सहित अन्य ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एमडी मेडिसिन की तैनाती करने को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का आभार व्यक्त किया है।