10 साल बाद धर्मशाला में खेला जाएगा आईपीएल, सज चुका है स्टेडियम

News Updates Network
0
19 हजार दर्शक क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 साल बाद बुधवार को आईपीएल मैच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ टकराएगी। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब की टीम को हर हाल में जीतना होगा। शिखर की कप्तानी में पंजाब और वार्नर की अगवाई में दिल्ली कैपिटल की टीम मैदान में उतरेगी। 

10 साल बाद होने वाले आईपीएल मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसशन प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैच से पहले बारिश के देवता इंद्रुनाग के दरबार में एसोसिएशन प्रबंधन ने माथा टेका, ताकि मैच के दौरान मौसम साफ रहे।

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल भी यहां मैच देखने आएंगे। मैच से पहले मंगलवार को दोनों ही टीमों ने अभ्यास वर्ग के दौरान जमकर पसीना बहाया। पंजाब की टीम ने सायं 4:30 बजे अभ्यास शुरू किया, जबकि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खो चुकी दिल्ली की टीम 6:30 बजे स्टेडियम पहुंची।

सज चुका है एचपीसीए स्टेडियम

इस सीजन के 64वें और 66वें आईपीएल मैच का गवाह बनने के लिए स्टेडियम सज चुका है। मैदान के चारों ओर हार्डिंग और एलईडी लगाई जा चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में 1,200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top