बिलासपुर,4 मई - बागा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में ट्रकों के पार्किंग के समस्या का जल्द निवारण के लिए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने अल्ट्राटेक कंपनी प्रबंधन और संबंधित विभागों के अधिकारियों को पार्किंग स्थल का निर्माण जल्द करने के आदेश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग स्थल पर शौचालय आराम कक्ष पेयजल कक्ष आदि की सुविधाएं उपलब्ध होगी उपायुक्त ने बताया कि रानी कोटला में 14.5 बीघा जमीन लोक निर्माण विभाग के नाम पर स्थानांतरित किया गया है बैठक में उन्होंने उप मंडल अधिकारी सदर, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग को पार्किंग के निर्माण की सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारी बिलासपुर सदर को जाबल से शालुघाट 17 कि.मी. सडक को नो पार्किंग जोन चिन्हित करने के निर्देश दिये तथा सड़क पर पीली रेखा लगाकर वाहनों के लिए पार्किग सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निदेश दिए ताकि सड़क पर अव्यवस्थित रूप से पार्क की जा रही गाडियों से निजात मिल सके एवं यातायात को सुचारू बनाने में की सुविधा हो।
उन्होने बैठक में उपस्थित परिवहन समिति के सदस्य से पंचायतों के माध्यम से अपने हिस्से के मिनरल फंड से सम्बन्धित प्रस्ताव प्राप्त करने निर्देश दिये ताकि इस सम्बन्ध में मामला सरकार से उठाकर निधि प्राप्त की जा सके। बैठक में उपमण्डलाधिकारी सदर अभिषेक गर्ग अल्ट्राटैक कम्पनी के प्रतिनिधि एवं अल्ट्राटैक कम्पनी की विभिन्न परिवहन सभाओं के सदस्य उपस्थित रहे।