बिलासपुर, 4 मई - जिला में खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की प्रमाणिकता के स्तर को बढाए रखने के लिए सम्बद्ध विभागों के अधिकारी निरंतर निरिक्षण व निगरानी कार्याें में तेजी लाए। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होने बताया कि बिलासपुर सदर में 12 उचित मुल्य की दुकानों के माध्यम से घरेलु सिलेंडर विक्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 15 उचित मुल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को घरेलु गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होने उचित मुल्य शेष दुकानों के धारकों को इस सम्बध में आवश्यक प्रशिक्षण जल्द प्रदान करने के विभाग को निर्देश दिये ताकि जिला की समस्त दुकानों को इसमें सम्मिलित कर लोगों को लाभांवित किया जा सके।
उन्होनें बताया कि जिला में कुल 245 उचित मुल्य की दुकानों मे से 87 उचित मुल्य की डिपो होल्डरों ने गैस सिलेंडर ग्रामिणों को उपलब्ध करवाने की अनुमति मांगी थी। जिसमेे से 41 डिपो होल्डरों को प्रशिक्षण दिया गया है और अब तक 15 डिपो होल्डर घरेलु गैस लोगों को उपलब्ध करवा रहे है। उन्होने बताया कि अन्य डिपू होल्डर द्वारा भी गैस सिलेडर रखने की इच्छा जताई है जिन्हे औपचारिकताए पूरी कर गैस सिलेडर रखने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होने बताया कि माह जनवरी से मार्च तक कुल 89588.06 क्विटल खाद्यान्न व 566602 लीटर खाद्य तेल सामग्री विभिन्न श्रेणियों के 117358 राशनकार्ड धारकों एवं 434486 उपभोक्ताओं को 245 हिम सुविधा उचित मुल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किए गए। इस अवधि के दौरान जिला मे खाद्यानों के कुल 28 नमूने लिए गए तथा विभिन्न विभागीय आदेशों के अन्तर्गत कुल 493 निरीक्षण किए गए। अनियमितता पाए जानें वाले दोषियों से मुल्य 61532 की राशि बतौर जुर्माना वसूल करके सरकारी कोश में जमा करवाई गई। बैठक के संबंध में विस्तृत जानकारी डीएफएससी द्वारा उपलब्ध करवाई जाए।