स्कॉर्पियो में सवार था कांग्रेसी नेता राजीव राणा
दरअसल, हुआ यूं कि जिला हमीरपुर के लंबलू में आते तरोपका में एक स्कॉर्पियो गाड़ी और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर एचपी 12के-9191 है। स्कूटी का नंबर एचपी 74ए-4385 बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि, जिस स्कॉर्पियो के साथ स्कूटी की टक्कर हुई उस स्कॉर्पियो में कांग्रेसी नेता राजीव राणा भी मौजूद था। राजीव राणा कांग्रेस के नेता एवं असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
राजीव राणा ने दिखाई पैसों की हेकड़ी, लोगों के साथ की बदतमीजी
बतौर रिपोर्टर्स, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी सवार इस टक्कर के बाद बुरी तरह घायल हो गया। जिसे लोगों ने इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से हमीरपुर मेडिकल कालेज पहुँचाया गया।
मगर राजीव राणा द्वारा स्कूटी सवार के साथ हमदर्दी तो क्या उलटे अपने पैसों की हेकड़ी दिखाते हुए लोगों के साथ ही बदतमीजी करना शुरू कर दिया। हालांकि, लोगों ने इसकी शिकायत एसपी हमीरपुर से भी कर दी है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।