बिलासपुर, 20 अप्रैल : लगभग 3 वर्ष पूर्व बिलासपुर के बंदला गांव में हाइड्रो कॉलेज के भवन का निर्माण किया जा रहा है। कॉलेज का कार्य पूर्ण होने ही वाला है। हाइड्रो कॉलेज में दूर- दूर से बच्चे पढ़ने के लिए आने लगे है। वहीं अन्य राज्यों से भी लोगों की आवाजाही बंदला के लिए बढ़ी है।
आपको बता दें की नई बस सेवा संचालन के लिए एचआरटीसी बिलासपुर क्षेत्रीय प्रबंधक को इलेक्ट्रॉनिक मेल के जरिए अवगत करवाया है। बंदला से चंडीगढ़ (HRTC Bandla To Chandigarh) के लिए इस बस सेवा को शुरू करने की मांग की गई है। जिससे गांव के लोगों के साथ साथ बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी इस बस सुविधा का लाभ होगा।
अनिल कश्यप (GS Youth Congress) ने बताया गांव में लोगों के बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नई बस सेवा का संचालन वर्तमान समय की जरूरत है क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर को इलेक्ट्रॉनिक मेल से प्रस्ताव भेजा है उम्मीद करते है जल्द ही बस सेवा का संचालन किया जाएगा। वहीं, HRTC प्रबंध निदेशक संदीप कुमार को भी बस सेवा संचालन के लिए अवगत करवाया गया है।