बिलासपुर: पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहा था चिट्टा तस्कर, SIU टीम ने ऐसे पकड़ा

News Updates Network
0
Bilaspur: Chitta smuggler was traveling in Punjab Roadways bus, SIU team caught like this
SIU टीम ने पकड़ा चिट्टा तस्कर 

जिला बिलासपुर की एसआईयू टीम ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक युवक से चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई है। वीरवार को एसआईयू टीम शिवघाटी बनेर के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मनाली जा रही पंजाब रोडवेज की बस को चैकिंग के लिए रोका गया। 

बस में सवारियों की जब तलाशी ली जा रही थी तो एक युवक बस की सीट पर सोया पाया गया। जगाने पर वह सामने पुलिस को देखकर घबरा गया। उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से पॉलीथीन में लिपटी वस्तु बरामद हुई। चैक करने पर यह वस्तु चिट्टा पाई गई। वजन करने पर यह 17.32 ग्राम पाया गया। 

आरोपी युवक की पहचान विक्की गांव गिउन तहसील धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी श्रीनयनादेवी विक्रांत बोंसला ने बताया कि युवक के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top