बस में सवारियों की जब तलाशी ली जा रही थी तो एक युवक बस की सीट पर सोया पाया गया। जगाने पर वह सामने पुलिस को देखकर घबरा गया। उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से पॉलीथीन में लिपटी वस्तु बरामद हुई। चैक करने पर यह वस्तु चिट्टा पाई गई। वजन करने पर यह 17.32 ग्राम पाया गया।
आरोपी युवक की पहचान विक्की गांव गिउन तहसील धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी श्रीनयनादेवी विक्रांत बोंसला ने बताया कि युवक के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।