सोलन, 22 अप्रैल - हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी में एक युवक की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक युवक आरोपी की बहन को फोन पर मैसेज कर परेशान कर रहा था। जिसकी चलते ही आरोपी युवक ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी थी और शव मलपुर पंचायत में सड़क किनारे फेंक दिया था।
बता दें कि कुछ दिन पहले बद्दी में एक युवक की सड़क किनारे लाश मिली थी। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे। जिस पर पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में कुछ ही घंटों में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं इस मामले में पुलिस ने एक अन्य अरोपी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। यह आरोपी शिवकुमार नालागढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कियाए जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस रिमांड में आरोपी ने उसकी बहन को मृतक युवक द्वारा मैसेज भेजने का खुलासा किया।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस रिमांड में जब आरोपी शिवकुमार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक युवक उसकी बहन को फोन पर मैसेज भेज कर परेशान कर रहा था। जिस पर शिवकुमार ने मृतक युवक को मिलने के लिए बुलाया। जब युवक उससे मिलने पहुंचा तो आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर डंडों से हमला कर दिया।
डंडों से पीटने के कारण युवक की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों आरोपियों ने युवक की लाश को मलपुर के पास सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य जुटाए और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज से एक आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में इसी आरोपी ने अपने दूसरे साथी शिवकुमार के बारे में बताया। पुलिस ने जांच को तेज किया और करीब 8 दिन बाद दूसरे आरोपी शिवकुमार को भी हिरासत में ले लिया।
शिवकुमार ने ही युवक को मौत के घाट उतारने की पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी। बता दें कि मामला 11 अप्रैल का है। इस दिन ही पुलिस को एक युवक का सड़क किनारे शव मिला था। युवक के शरीर पर चोट के निशान को देख कर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इस केस की जांच को आगे बढ़ाया था।