कुल्लू, 04 अप्रैल - अभी अभी प्रदेश के कुल्लू - मनाली क्षेत्र से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां मनाली से दिल्ली जा रही बस हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है आगे से आ रहे वाहन को बचाते समय यह एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस पलटी है। बस में चालक प्रदीप कुमार और राज कुमार बतौर परिचालक अपनी सेवाएं दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस (HP69-5368) मनाली से दिल्ली जा रही थी। मनाली से कुछ ही दूरी पर कुल्लू की तरफ 16 मील के पास यह बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 35 से 40 यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है चालक समेत 4 यात्री इस हादसे में घायल हुए है। जिसमे से दो यात्री पतलीकुहल पीएचसी में भर्ती है और अन्य को कुल्लू जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एचआरटीसी मनाली के इंचार्ज और इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद रहे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।