चुराह में हांफने लगा एचआरटीसी का इंजन, एक रूट पर दोनों बसें खराब, यात्री पैदल रवाना

News Updates Network
0
HRTC engine started gasping in Churah, both buses broke down on one route, passengers left on foot
एचआरटीसी की खराब हुई बसें: फाइल फोटो 

चंबा, (अनिल कुमार), 21 अप्रैल - आए दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें सड़कों पर हांफ रही है। वहीं आज चंबा में एक ही सड़क मार्ग पर एचआरटीसी चम्बा की दो बसें खराब हो गई। 

आपको बता दे एचआरटीसी चम्बा डिपो (HRTC Chamba) की पहली बस एचपी 73 7854 चम्बा से सनवाल के लिए वाया भंजराडू होकर जा रही थी उसी दौरान बड़ोह के समीप यह बस खराब हो गई। उस समय बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को पैदल अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा। 

वहीं, दूसरी बस जो चंबा से सनवाल ही जा रही थी वह तीसा(Teesa) के पास खराब हो गई। जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। माना जा सकता है चुराह में एचआरटीसी का इंजन फेल हो रहा है एचआरटीसी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। 

यात्रियों का कहना है की आए दिन एचआरटीसी चम्बा डिपो की बसें हांफने लगी है जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरएम चंबा इस स्थिति को ठीक करे । जिससे सफर सुविधाजनक हो सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top