जानकारी के अनुसार सुखराम कल्लर बाजार से घर की तरफ जा रहा था कि छडोल की तरफ जा रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग के सिर पर काफी चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेजा। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए नाकाबंदी कर दी गई है। वह जल्द ही पुलिस कि गिरफ्त में होगा ।