चम्बा: सिविल अस्पताल तीसा में कई सालों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली- सरकार हुई नाकाम साबित

News Updates Network
0
Chamba: The post of radiologist in Civil Hospital Teesa is vacant for many years – Government proved unsuccessful
सिविल अस्पताल तीसा 

चुराह (अनिल कुमार) 14 अप्रैल - सिविल अस्पताल तीसा मैं कई सालों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली होने से मरीज परेशान आपको बता दें कि अल्ट्रासाउंड की उचित व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को जिला मुख्यालय चंबा का रुख करना पड़ता है जिसके चलते उनकी जेबों पर खूब कैंची चल रही है ग्रामीणों ने बताया सरकार कोई भी हो लेकिन आज तक इस अस्पताल में पूर्ण रूप से सुविधाएं देने में नाकाम रही हैं इसके अलावा इस अस्पताल में शौचालयों की भी उचित व्यवस्था नहीं है मात्र एक ही शौचालय खुला है जिसमें औरतें भी जाती हैं और उसी शौचालय में मर्द भी शौच के लिए जाते है। 

इतने सारे मरीजों के लिए सिर्फ एक शौचालय जो कि शर्म का विषय है इसके अलावा मरीजों ने बताया कि इस अस्पताल में सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है ।मरीजों से जब बातचीत की गई तो मरीजों ने साफ तौर पर कहा कि पूर्व मैं रही भाजपा सरकार भी इस अस्पताल की दशा को नहीं सुधार पाई अस्पताल की हालत लगातार दयनीय होती जा रही है चुनावों के वक्त नेता बड़े-बड़े वायदे करते हैं की अस्पताल की उचित व्यवस्था होगी लेकिन जैसे ही सत्ता में आ जाते हैं अपने वादों को भूल जाते हैं।

अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब इस अस्पताल की दशा सुधरेगी? क्या कांग्रेस सरकार इस अस्पताल की हालत को सुधारेगी? सुविधाओं का अभाव मरीजों की परेशानियों को लगातार बढ़ा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top