बिलासपुर, (मुनीश कुमार) - 13 अप्रैल - पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत कोठिपुरा के अंतर्गत NH 205 से मरहोग संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उक्त निर्माण कार्य पर एक करोड़ चालीस लाख अठारह हज़ार रुपए की धनराशि खर्च होगी।
राम लाल ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क मार्ग की मांग लंबे समय से जनता कर रही थी और शीघ्र ही निर्माण कार्य को पुरा करके सड़क जनता को समर्पित कर दी जायेगी। स्थानीय लाभांवित जनता को इस अवसर बधाई देते हुए राम लाल ने जनता से विभाग का सहयोग करने की भी बात की।
भूमि पूजन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि विधायक रहते उन्होंने श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की डीपीआर तैयार करवाई और साथ ही विभागीय औपचारिकताओं को भी निजी रुचि लेकर पूरा करवाया। समय रहते इन योजनाओं हेतु पर्याप्त धन राशि की व्यवस्था भी करवाई। अब इनमे से बहुत सी योजनाओं का कार्य शुरू होगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरपाल ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता गुरमिंदर् राणा, श्याम लाल चौधरी, कोठीपुरा पंचायत प्रधान पिंकी देवी, राजपुरा पंचायत की प्रधान हेमा ठाकुर, दीपक ठाकुर, सरवन ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, किरपा राम, राम दयाल, प्रेम सहगल, इत्यादि गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।