बिलासपुर: 1 करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा मरहोग सड़क संपर्क मार्ग - पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने किया भूमि पूजन

News Updates Network
0
Bilaspur: Marhog road link will be built at a cost of 1 crore 40 lakhs - former minister Ram Lal Thakur performed Bhoomi Pujan
सड़क संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करते हुए राम लाल ठाकुर 

बिलासपुर, (मुनीश कुमार) - 13 अप्रैल - पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत कोठिपुरा के अंतर्गत NH 205 से मरहोग संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उक्त निर्माण कार्य पर एक करोड़ चालीस लाख अठारह हज़ार रुपए की धनराशि खर्च होगी। 

राम लाल ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क मार्ग की मांग लंबे समय से जनता कर रही थी और शीघ्र ही निर्माण कार्य को पुरा करके सड़क जनता को समर्पित कर दी जायेगी। स्थानीय लाभांवित जनता को इस अवसर बधाई देते हुए राम लाल ने जनता से विभाग का सहयोग करने की भी बात की। 

भूमि पूजन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि विधायक रहते उन्होंने श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की डीपीआर तैयार करवाई और साथ ही विभागीय औपचारिकताओं को भी निजी रुचि लेकर पूरा करवाया। समय रहते इन योजनाओं हेतु पर्याप्त धन राशि की व्यवस्था भी करवाई। अब इनमे से बहुत सी योजनाओं का कार्य शुरू होगा। 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरपाल ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता गुरमिंदर् राणा, श्याम लाल चौधरी, कोठीपुरा पंचायत प्रधान पिंकी देवी, राजपुरा पंचायत की प्रधान हेमा ठाकुर, दीपक ठाकुर, सरवन ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, किरपा राम, राम दयाल, प्रेम सहगल, इत्यादि गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top