बिलासपुर, 09 अप्रैल - हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री अपने बड़बोलापन की अपेक्षा तथ्यों पर बात करते तो ज्यादा बेहतर होता।
उन्होंने कहा कि जैसे जैसे लोकसभा के चुनाव आ रहे है वैसे वैसे केंद्रीय मंत्री जी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे बढ़ जाते है, वैसे पिछले साढ़े तीन वर्षों में उनके संसदीय क्षेत्र के विकास के नाम पर उनकी कार्यशैली असफल ही नज़र आ रही है। केंद्रीय मंत्री जी ने बड़ी आसानी से यह तो कह दिया किया कि कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता लोकसभा से रद्द की लेकिन यह नहीं बता पाए कि राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर जबाब क्या हैं।
यह प्रश्न आज भी वैसे ही भी जिंदा है कि जैसे लोकसभा के बजट सत्र के दौरान थे, केंद्रीय मंत्री जी को बताना चाहिए कि अडाणी का देश के प्रधानमंत्री जी व भाजपा की सरकार से क्या सम्बन्ध है। क्या अनुराग ठाकुर जी बताएंगे कि अडानी समूह को फंडिंग किस के कहने पर की गई है। क्यों अडाणी समूह की विदेशी कम्पनियों में दिखावे के लिए निवेश किया गया है, क्यों 20 हज़ार करोड़ की फंडिंग अडाणी समूह को की गई है।
केंद्रीय मंत्री जी देश की संसद को न चलने के लिए कांग्रेस और विपक्षी दलों को तो कसूरवार ठहरा दिया लेकिन जॉइंट पार्लिमेंर्टी कमेटी के गठन के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। केंद्रीय मंत्री जी को एक बात समझनी चाहिए कि लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं और अडाणी समूह पर आपकी सरकार की मेहरबानी अब लोंगो के दिल मे घर चुकी है, कि अडाणी समूह को दिया गया पैसा देश के आम लोंगो का, कर्मचारियों वर्ग का, मज़दूर-किसानों का और व्यवसायियों की जमा पूंजी है जो कि भिन्न-भिन्न वित्तीय संस्थानों के द्वारा आपकी सरकार ने अडाणी समूह की दिलवाई है, जिसका परिणाम आपको आने वाले लोकसभा चुनावों में मिलेगा। संसद में और संसद के बाहर जो अघोषित आपातकाल लगा हुआ है उसका खामियाजा भाजपा के केंद्रीय सरकार के साथ-साथ आपको भी भुगतना पड़ेगा।