Mandi News: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की पहेली दो साल बाद भी नहीं सुलझी। 17 मार्च, 2021 की सुबह नई दिल्ली में गुमटी अपार्टमेंट पर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारणों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया।
परिजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात कर मौत के कारण जानने के लिए उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, लेकिन बीते दो साल से मामला अभी भी फोरेंसिक रिपोर्ट में ही अटका हुआ है।
शुक्रवार को दिवंगत सांसद रामस्वरूप की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके बेटे आनंद शर्मा ने कहा कि नई दिल्ली के नोर्थ एवन्यू पुलिस थाने से 4 फरवरी, 2023 को जारी पत्र में फिर फोरेंसिक रिपोर्ट लंबित होने की जानकारी मिली है। ऐसे में अब जांच पर सवाल उठने लगे हैं।
परिजन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से उच्च स्तरीय जांच की मांग कर चुके हैं। आनंद शर्मा के अनुसार उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा मिला है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनके परिवार की भावनाओं को समझकर मामले की सीबीआई जांच के आदेश देगी।