पंजाब पुलिस ने खलिस्थानी समर्थक अमृतपाल के साथ छह किए गिरफ्तार - पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद

News Updates Network
0
Amritpal arrested in Punjab: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। पुलिस ने अमृतपाल समेत उसके छह साथियों को हिरासत में में ले लिया हैं।

बताया जा रहा हैं की अमृतपाल को पकडनेकेलिए पंजाब पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अमृतपाल को दबोचने पंजाब पुलिस की गाडी अमृतपाल का पीछा करती रही जिसके बाद उसे जालंधर के मैहतपुर इलाके से धर दबोचा गया। हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं।

बता दें की खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी। अमृतपाल पर भड़क्कों भाषण देने के साथ क़ानून व्यवस्था खराब करने के भी आरोप लग चुके हैं।

Amritpal arrested in Punjab: फिलहाल उसकी गिरफ्तार को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह अलर्ट में हैं। बताया ज रहा है की पंजाब में इंटरनेट बंद कर दिया गया हैं। किसी भी तरह के आशंका को देखते हुए जगह जगह पुलिस के जवानों की तैनाती भी कर दी गई हैं।

अमृतपाल के साथियों के पास से मिले भारी मात्रा में हथियार

अमृतपाल सिंह के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। इसमें दो मामले अजनाला थाने में दर्ज हैं। पुलिस अमृतपाल को लंबे समय से गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी। लेकिन पुलिस का इसमें सफलता नहीं मिल रही थी। 

शनिवार को पुलिस को अमृतपाल के बारे में इनपुट मिले, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के साथियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

बताया जाता है कि अमृतपाल शनिवार को शाहकोट-मसलियां इलाके मैं होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। यहां पर गुरुद्वारा साहिब में भारी संख्या में उसके समर्थक भी पहुंचे हुए थे। 

इसी बीच पुलिस को अमृतपाल की सूचना मिली। लेकिन पुलिस की कार्रवाई की अमृतपाल को भनक लग गई और वह गाड़ी में बैठ कर भाग निकला। इस दौरान पंजाब पुलिस की 100 के करीब गाड़ियों ने उसका पीछा किया और उसे घेर कर जालंधर के नकौदर में गिरफ्तार कर लिया। 

अमृतपाल का करीबी भगवंत सिंह भी किया गिरफ्तार

अमृतपाल की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उसके करीबी भगवंत सिंह को भी उसके घर से गिरफ्तार किया। भगवंत सिंह के खिलाफ हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने को लेकर केस दर्ज हो चुका है। वह पंजाब सरकार के खिलाफ और अमृतपाल के हक में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता रहा है।

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले उसके कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए जिसमें एक व्यक्ति यह कहता सुनाई दे रहा है कि पुलिस अमृतपााल भाई को पकड़ने आ रही है। वीड़ियो मे अमृतपाल सिंह एक वाहन में बैठा हुआ नजर आ रहा है।

23 फरवरी को अजनाला थाना पर किया था हमला

बता दें कि बीते माह 23 फरवरी को ही खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े हजारों लोगांे ने हाथों में बंदूकें और तलवारें लेकर अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इन लोगों ने संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीब लवप्रीत सिंह तुफान की गिरफ्तारी का विरोध किया था। जिसके बाद पुलिस को आरोपी को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top