Himachal News : KCC बैंक की यूपीआई व स्वधन-ई-पेंशन-गॉव सेवाओं का शुभारम्भ - बैंक से लेन देन होगा सुगम और तेज : CM

News Updates Network
0
Himachal News : KCC Bank's UPI and Swadhan-e-pension-gov services launched - Bank transactions will be easy and fast: CM
KCC बैंक की यूपीआई सेवा का शुभारंभ: फाइल फोटो 

शिमला, 01 मार्च - मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी (केसीसी) (KCC) बैंक के यूपीआई(UPI) तथा स्वधन-ई-पेंशन-गॉव सेवाओं का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं के आरम्भ होने से बैंक के हजारों खाताधारकों (Bank Account Holders) को लाभ मिलेगा। यूपीआई सेवाएं (UPI Service) शुरू होने से बैंक का लेन-देन सुगम एवं तीव्र होगा, जिससे विशेषकर वृद्धजनों तथा दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को सुविधा मिलेगी। 

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रयासों की सराहना की और बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रदेश सरकार (Pradesh Government)द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केसीसी बैंक के वार्षिक कैलेंडर (Yearly Calander) का विमोचन भी किया। केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, प्रबन्ध निदेशक विनोद कुमार तथा बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top